न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी

India renominates Dalveer Bhandari for another term as ICJ judge

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को किस न्यायालय के न्यायाधीश पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया?
(a) अंतरराष्ट्रीय दंड न्यायालय
(b) अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय
(c) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ)
(d) अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध न्यायालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 जून, 2017 को भारत सरकार ने न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के न्यायाधीश पद के उम्मीदवार के रूप में दोबारा नामित किया।
  • उन्हें 9 वर्ष के एक और कार्यकाल के लिए नामित किया गया।
  • गौरतलब है कि वर्तमान में वह आईसीजे में बतौर न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं जिनका कार्यकाल फरवरी 2018 में समाप्त होने वाला है।
  • ज्ञातव्य है कि उन्हें अप्रैल, 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में एक-साथ हुए मतदान में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के लिए चुना गया।
  • ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय संयुक्त राष्ट्र की प्राथमिक न्यायिक शाखा है, जिसकी स्थापना जून 1945 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय द हेग, नीदरलैंड्स में है।
  • इसमें संयुक्त राष्ट्र महासभा तथा सुरक्षा परिषद द्वारा निर्वाचित 15 न्यायाधीश होते हैं, जिनका कार्यकाल 9 वर्षों का होता है।
  • वर्तमान आईसीजे के अध्यक्ष रॉनी अब्राहम (Ronny Abraham) हैं।
  • आईसीजे में ही पाकिस्तानी जेल में बंद पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले की सुनवाई हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.icj-cij.org/court/index.php?p1=1
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/dalveer-bhandari-gets-renominated-to-icj/article19111910.ece
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/india-re-nominates-justice-dalveer-bhandari-for-another-term-as-icj-judge/articleshow/59230397.cms
http://naidunia.jagran.com/world-india-re-nominates-justice-dalveer-bhandari-for-another-term-as-icj-judge-1208674