न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी

Justice Indira Banerjee

प्रश्न-हाल ही में न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने किस उच्च न्यायालय की नई मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) पटना उच्च न्यायालय
(b) दिल्ली उच्च न्यायालय
(c) मद्रास उच्च न्यायालय
(d) केरल उच्च न्यायालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2017 को न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने मद्रास उच्च न्यायालय की नई मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
  • इस पद पर उन्होंने न्यायमूर्ति संजय किशन कौल का स्थान लिया जो फरवरी, 2017 में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त हुए।
  • इससे पूर्व इंदिरा बनर्जी दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थीं।

संबंधित लिंक
http://www.hcmadras.tn.nic.in/cjhc.htm
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/justice-indira-banerjee-swornin-as-chief-justice-of-madras-hc/article9617115.ece
https://drive.google.com/file/d/0BzXilfcxe7yuSmROZUlReUF2azg/view