नोवाक जोकोविक

novak djokovic

प्रश्न-हाल ही में किसे यूनिसेफ (UNICEF) का सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) रोजर फेडरर
(c) सेरेना विलियम्स
(d) नोवाक जोकोविक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 अगस्त, 2015 को विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को यूनिसेफ (UNICEF-United Nation Children’s Fund) का सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया।
  • ध्यातव्य है कि जोकोविक को पहली बार वर्ष 2011 में यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) का सर्बिया में राजदूत नियुक्त किया गया था।
  • सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने नंवबर, 2007 में बच्चों के जीवन स्तर को सुधारने, उनके शिक्षा के महत्व पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ वंचित वर्ग के बच्चों के विकास हेतु नोवाक जोकोविक फांउडेशन की स्थापना की थी।
  • जोकोविक ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके विकास को बढ़ावा देने के लिए विश्व बैंक और नोवाक जोकोविक फाउंडेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • अप्रैल, 2005 में भारतीय अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी यूनिसेफ का सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि जोकोविक ने अपने कॅरियर में अब तक 54 खिताब जीता है जिसमें 9 ग्रैंड स्लैम खिताब भी शामिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.unicef.org/media/media_82998.html
http://www.unicef.org/people/people_57365.html
http://novakdjokovicfoundation.org/about-us/history/