नोर्मैन हंटर

Norman Hunter- Leeds United legend dies after contracting coronavirus

प्रश्न- 17 अप्रैल 2020 को पूर्व दिग्गज फुटबॉलर नोर्मैन हंटर का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण निधन हो गया। वह किस देश के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी थे?
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैंड
(d) फ्रांस
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अप्रैल 2020 को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर नोर्मैन हंटर का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण निधन हो गया।
  • डिफेंडर नोर्मैन हंटर वर्ष 1966 के विश्व कप विजेता इंग्लैंड की टीम के सदस्य थे।
  • नोर्मैन हंटर अपने कैरियर में पहली बार लीड्स फुटबॉल क्लब के साथ जुड़े थे।
  • उन्होंने इस क्लब की तरफ से कुल 726 मैच खेले और दो बार प्रीमियर लीग चैंपियन बनने में अहम योगदान दिया।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bbc.com/sport/football/52246007