नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा को पुरस्कार

प्रश्न-जियो स्मार्ट इंडिया (Geo Smart India) के 20वें संस्करण का आयोजन हैदराबाद में निम्न में से किन तिथियों के मध्य किया गया।
(a) 3-5 दिसंबर, 2019
(b) 15-18 नवंबर, 2019
(c) 3-5 अगस्त, 2019
(d) 7-9 सितंबर, 2019
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • ‘‘नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा’’ को जियो स्मार्ट इंडिया के 20वें संस्करण, जिसका आयोजन हैदराबाद में 3 से 5 दिसंबर, 2019 तक किया गया में ‘‘Leadership in Rejuvenation and Protection of Fresh Water System in India” पुरस्कार दिया गया।
  • यह सम्मेलन भारत की सबसे बड़ी भूस्थानिक घटना है, जिसका उद्देश्य भूस्थानिक और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों की विकसित दुनिया को एक साथ लाना है।
  • जल क्षेत्र में अपनी परिवर्तनकारी पहल के लिए एनएमसीजी को यह पुरस्कार दिया गया है।
  • NMCG को नदी की सफाई के कार्य हेतु भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों को उपयोग हेतु मान्यता प्रदान की गई है। इसके द्वारा LiDAR (Light Detection and Ranging) का उपयोग संपूर्ण गंगा नदी बेसिन के उच्च रिजॉल्युशन मानचित्र प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है।
  • नेशनल रिपोर्ट सेंसिंग सेंटर (NRSC), जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का एक हिस्सा है, गंगा नदी में प्रदूषण की निगरानी के उद्देश्य को प्राप्त करने के उद्देश्य ये विभिन्न गतिविधियों के लिए भूस्थानिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए NMCG का समर्थन करता रहा है।
  • NMCG प्रभावी निष्पादन एवं निर्णय लेने के लिए पूरे गंगा नदी बेसिन की GIS मैपिंग प्राप्त करने का प्रयास करता है।
  • NMCG द्वारा DEM (Digital Elevation Model) तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है जो सटीक डाटा संग्रह सुनिश्चित करता है तथा नदी बेसिन प्रबंधक योजना के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/national-mission-for-clean-ganga-awarded-at-the-20th-geosmart-india-conference-in-hyderabad-119120600713_1.html