नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन और सीएसी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के मध्य समझौता

प्रश्न-26 अगस्त, 2020 को नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन (एनईजीडी) और CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के मध्य कितने CSCs के नेटवर्क के माध्यम से नागरिकों को उमंग ऐप पर सेवाएं उपलब्ध करने हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) 2.25 लाख
(b) 2.75 लाख
(c) 3.50 लाख
(d) 3.75 लाख
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 अगस्त, 2020 को नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन (एनईजीडी) और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के मध्य 3.75 लाख सीएसीएस (CSCs) के नेटवर्क के माध्यम से नागरिकों को उमंग ऐप पर सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • सीएसी ऑपरेटर्स, ग्रामीण स्तर के उद्यमी (बीएलई) उमंग ऐप के माध्यम से नागरिकों को 140 विभागों की ई-गवर्नेंस सेवाओं का लाभ उठाने हेतु नागरिकों को सक्षम बनाएंगे।
  • उमंग प्लेटफॉर्म पर 140 विभागों की 1000 से अधिक सेवाएं सीएससी को उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • उमंग को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिविजन (एनईजीडी) द्वारा विकसित किया गया है।
  • उमंग का पूर्ण रूप यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1648784#:~:text=With%20an%20objective%20to%20realise,Governance%20Services%20India%20Limited%20on