नेफ्ट ट्रांजैक्शन्स पर RBI के दिशा-निर्देश

NEFT facility to be available round the clock from December 16
प्रश्न-RBI की उद्घोषणानुसार, नेफ्ट (NEFT: National Electronic Funds transfer) ट्रांजैक्शन्स सुविधा ’24×7′ (चौबीसों घंटे और सातों दिन) आधार पर उपलब्ध हो जाएगी-
(a) 17 दिसंबर, 2019 से
(b) 18 दिसंबर, 2019 से
(c) 19 दिसंबर, 2019 से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 6 दिसंबर, 2019 को RBI ने नेफ्ट (NEFT: National Electronic Funds Transfer) ट्रांजैक्शन्स सुविधा के ’24×7′ (चौबीसों घंटे व सातों दिन) आधार पर उपलब्ध होने के लिए तिथि की घोषणा की।
  • RBI के अनुसार, यह सुविधा आगामी 16 दिसंबर से उपलब्ध होगी।
  • NEFT का उपयोग 2 लाख रुपये तक के फंड ट्रासंफर के लिए किया जाता है।
  • वर्तमान में नेफ्ट के द्वारा लेन-देन केवल बैंकिंग आवर (बैंक कार्यावधि) में ही संभव है।
  • जिसे अब ‘स्ट्रेट थ्रू प्रोसेसिंग’ (STP) मोड का उपयोग करके स्वचालित रूप से आरंभ करने की तैयारी है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2018-19 में, ‘राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण’ (NEFT) प्रणाली के अंतर्गत लगभग 228 ट्रिलियन रुपये मूल्य के 2.3 बिलियन लेन-देन (Transactions) किए गए।
  • इनमें पिछले वर्ष में 172 ट्रिलियन रुपये मूल्य के 1.9 बिलियन लेन-देन की तुलना में मात्रा की दृष्टि से 19.1 प्रतिशत तथा मूल्य की दृष्टि से 32.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=375740

https://www.business-standard.com/article/news-cm/neft-transactions-to-be-available-24×7-from-16-december-119120700163_1.html

https://www.rbi.org.in/Scripts/NotificationUser.aspx?Id=11750&Mode=0