नीरज गोयत

WBC Asia welterweight title(Neeraj Goyal)

प्रश्न-नीरज गोयत का संबंध निम्न में से किस खेल से है?
(a) निशानेबाजी
(b) मुक्केबाजी
(c) भारोत्तोलक
(d) जिमनास्टिक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत ने डब्ल्यूबीसी एशिया चैंपियनशिप वेल्टरवेट का खिताब जीता (15 अक्टूबर 2016)।
  • इस खिताब के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज बेन काइट को पराजित किया।
  • उल्लेखनीय है कि गतवर्ष नवंबर, 2015 में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता का खिताब भी नीरज गोयत ने ही प्राप्त किया था।
  • डब्ल्यूबीसी वेल्टरवेट एशिया चैंपियनशिप तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली (भारत) में संपन्न हुई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.asianboxingcouncil.com/result.php
http://www.sabguru.com/indian-boxer-neeraj-goyat-retains-wbc-asia-welterweight-title/
http://indianexpress.com/article/sports/sport-others/indian-boxer-neeraj-goyat-retains-wbc-asia-welterweight-title-3085003/
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/boxing/Neeraj-Goyat-retains-WBC-Asia-welterweight-title/articleshow/54871645.cms