नीति आयोगद्वारा आकांक्षी जिलों की दूसरी डेल्टा रैंकिंग जारी

प्रश्न-27 दिसंबर, 2018 को नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों की दूसरी डेल्टा रैंकिंग जारी की। इसरैंकिंग में किस जिले ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया?
(a) कोरबा
(b) विरुधुनगर
(c) दाहोद
(d) सिद्धार्थनगर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2018 को नीति आयोग के मुख्यकार्यकारी अधिकारी(CEO) अमिताभ कांत ने आकांक्षी जिलोंकी दूसरी डेल्टा रैंकिंग (वृद्धिशील प्रगति) जारी की।
  • ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ के तहत जारी इस रैंकिंग में1 जून, 2018 से लेकर31 अक्टूबर, 2018 के बीच स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और मूल बुनियादी ढांचेसे जुड़े6 विकास क्षेत्रों में इन जिलों द्वारा की गई प्रगतिको मापा गया है।
  • रैंकिंग में परिवारों के बीच कराए गए सर्वेक्षणों’ के सत्यापित आंकड़ेपहली बार शामिल किए गए हैं।
  • ‘परिवारों के बीच कराए गए सर्वेक्षणों’ के मान्य डेटा रैंकिंग मेंशामिल किए गए हैं।
  • ये सर्वेक्षण नीति आयोग के ज्ञान साझेदारों(Knowledge Partners) जैसे कि टाटा ट्रस्ट और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (आईडीइनसाइट)द्वारा कराए गए हैं।
  • इस रैंकिंग में सर्वाधिक सुधार करने वाले जिलों (Most Improved Districts) में शीर्ष5 जिले इस प्रकार हैं-
  1. विरुधुनगर (Virudhunagar), तमिलनाडु
  2. नुआपाड़ा, ओडिशा
  3. सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
  4. औरंगाबाद, बिहार
  5. कोरापुट, ओडिशा
  • सबसे कम सुधार करने वाले(Least Improved Districts) 5 जिले इस प्रकार हैं-
  1. पाकुऱ, झारखंड (111वां स्थान)
  2. हैलाकांडी, असम (110वां स्थान)
  3. चतरा, झारखंड (109वां स्थान)
  4. गिरिडीह, झारखंड (108वां स्थान)
  5. किफायर, नगालैंड (107वां स्थान)
  • जिन जिलों में जून और अक्टूबर, 2018 के बीच बड़ी पहल कीहै और अपने-अपने स्कोर में गुणात्मक छलांग लगाई है उन्हें ‘फास्ट मूवर्स’ कीसंज्ञा दी गई है, जो इस प्रकार हैं-
(1) जिला, राज्य जून, अक्टूबर,
  कुपवाड़ा, जम्मू- 2018 2018
    कश्मीर 108वां 7वां
    स्थान स्थान  
(2) रांची, 106वां 10वां
  झारखंड स्थान स्थान
(3) सिद्धार्थनगर, 103वां तीसरा
  उत्तर प्रदेश स्थान स्थान
(4) जमुई, 99वां 9वां
  बिहार स्थान स्थान
(5) Òतेहपुर, 82वां 25वां
  उत्तर प्रदेश स्थान स्थान


  • शिक्षामें सर्वाधिक सुधार करने वाला जिला विरुधुनगर, तमिलनाडुतथा सबसे कम सुधार करने वाला जिला पाकुर, झारखंड रहा।
  • स्वास्थ्य एवं पोषणमें सर्वाधिक सुधार करने वाला जिलाचित्रकूट, उत्तर प्रदेश तथा सबसे कम सुधार करने वाला जिला चतरा, झारखंड रहा।
  • वित्तीय समावेशनमें सर्वाधिक सुधार करने वाला जिला कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर तथा सबसे कम सुधार करने वाला जिला चंदेल(Chandel), मणिपुर रहा।
  • कृषि एवं जल संसाधनमें सर्वाधिक सुधार करने वाला जिलासीतामढ़ी, बिहार तथा सबसे कम सुधार करने वाला जिला गिरीडीह, झारखंड रहा।
  • मूलभूतबुनियादीढांचा (Basic Infrastructure) में सर्वाधिक सुधार करने वाला जिला विरुधुनगर, तमिलनाडु तथा सबसे कमसुधार करने वाला जिला पाकुर, झारखंड रहा।
  • कौशल विकासमें सर्वाधिक सुधार करने वाला जिला रायपुर, कर्नाटकतथा सबसे कम सुधार करने वाला जिला खम्मम (Khammam), तेलंगाना रहा।
  • गौरतलब है कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने जनवरी, 2018 में की थी।
  • इसका उद्देश्य उन जिलों में तेजी से बदलाव लाना, जिन्होंने प्रमुखसामाजिक क्षेत्रों में तुलनात्मक दृष्टि से कम प्रगति की है और वे अल्पविकास केरूप में उभरे हैं, जिसके कारण वे संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करने के लिएचुनौती बने हुए हैं।
  • ज्ञातव्य है कि आकांक्षी जिलों की पहली डेल्टा रैंकिंग जून, 2018 में जारी की गई थी।

लेखक-विवेक कुमारत्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186802
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=357185
https://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/niti-aayog-aspirational-districts-ranking-2018-virudhunagar-naupada-sidharthnagar-among-top-3/articleshow/67271943.cms
https://www.niti.gov.in/documents/reports