निर्भया स्क्वॉड

प्रश्न-24 सितंबर, 2019 को किस राज्य के मुख्यमंत्री ने निर्भया स्क्वॉड में शामिल 20 मोटरसाइकिल सवार महिला पुलिस कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 24 सितंबर, 2019 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्भया स्क्वॉड में शामिल 20 मोटरसाइकिल सवार महिला पुलिसकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस स्क्वॉड की वर्दी का रंग नीला है।
  • इस स्क्वॉड में शामिल प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी जयपुर शहर में स्थित स्कूल, कॉलेज, मॉल्स, सार्वजनिक पार्क, बस स्टॉप आदि चिह्नित स्थलों पर महिलाओं एवं बालिकाओं विशेष रूप से छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का काम करेंगी।
  • लगभग 50 मोटरसाइकिलें जयपुर पुलिस को होंडा टू व्हीलर्स ने कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत प्रदान की है।
  • इस स्क्वॉड में शामिल महिला पुलिस कर्मियों को मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित  भी किया गया है।
  • इन महिला पुलिस कर्मियों को वायरलेस सेट एवं फस्ट एड बॉक्स भी प्रदान किए गए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://zeenews.india.com/hindi/india/states/now-nirbhaya-squad-will-protect-women-in-rajasthan-cm-gehlot-launches/577537

https://hindi.news18.com/photogallery/rajasthan/jaipur-cm-ashok-ghelot-flagged-off-20-specially-designed-honda-motorcycles-for-nirbhaya-squad-for-jaipur-rjsc-2452213.html