नियोजित आकस्मिक भुगतान वाले श्रमिकों के लिए समूह (टर्म) बीमा योजना

प्रश्न – जनवरी‚ 2024 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नियोजित आकस्मिक भुगतान वाले श्रमिकों के लिए समूह (टर्म) बीमा योजना शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। इस योजना के तहत आकस्मिक भुगतान वाले श्रमिकों (सीपीएल) को किसी भी प्रकार की मृत्यु पर उनके परिवार/निकट संबंधियों को बीमा के रूप में कितने मूल्य की बीमा राशि प्रदान की जाएगी?
(a) 5 लाख रुपये
(b) 10 लाख रुपये
(c) 15 लाख रुपये
(d) 20 लाख रुपये
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में आकस्मिक भुगतान वाले श्रमिकों (सीपीएल) की बेहतरी के लिए कई कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दी थी।
  • कल्याणकारी उपायों में पार्थिव शरीर का संरक्षण एवं परिवहन तथा सहायक (अटेंडेंट) के परिवहन भत्ते की पात्रता‚ अंत्येष्टि संबंधी सहायता को 1000 रुपये से बढ़ाकर 10000 करना और मृत्यु आदि की स्थिति में तत्काल सहायता के रूप में 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि का अग्रिम भुगतान शामिल है।

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1995785