निकोस अनास्तासिएड्स

Nicos Anastasiades

प्रश्न-हाल ही में निकोस अनास्तासिएड्स किस देश के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित हुए?
(a) पोलैंड
(b) रिपब्लिक ऑफ कांगो
(c) रिपब्लिक ऑफ साइप्रस
(d) जॉर्डन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2018 को निकोस अनास्तासिएड्स (Nicos Anastasiades) रिपब्लिक ऑफ साइप्रस के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित हुए।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा।
  • इस चुनाव में उन्होंने 56 प्रतिशत मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी स्टॉवरोस मलास (Stavros Malas) को हराया जिन्हें 44 प्रतिशत मत मिले थे।

संबंधित लिंक
http://www.post-gazette.com/news/world/2018/02/04/Cyprus-President-Nicos-Anastasiades-has-won-re-election/stories/201802040181
http://www.aljazeera.com/news/2018/02/cyprus-election-anastasiades-leads-presidential-race-180204145720573.html