निकोल डेविड

प्रश्न- 2 फरवरी, 2005 को जारी वुमेंस स्क्वैश एसोसिएशन की (WSA) सूची के अनुसार सर्वाधिक समय तक विश्व रैकिंग में सर्वोच्च स्थान पर रहने वाली दातुक निकोल डेविड किस देश की खिलाड़ी हैं-
(a) मलेशिया
(b) इंडोनेशिया
(c) सिंगापुर
(d) कतर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 फरवरी, 2015 को जारी वुमेंस स्क्वैश एसोसिएशन (WSA) की सूची के अनुसार मलेशिया की दातुक निकोल डेविड विश्व रैंकिंक में सर्वाधिक समय तक सर्वोच्च स्थान पर रहने वाली महिला खिलाड़ी हैं।
  • निकोल डेविड लगातार 106 माह से विश्व रैंकिंग में 3, 446.88 अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान पर विद्यमान हैं।
  • मिस्र की रानीम एल वेलिली (Raneem El Welily) 2,580.59 अंकों के साथ द्वितीय तथा इंग्लैंड की लौरा मास्सरो (Laura Massaro) 2,145 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर हैं।
  • निकोल डेविड ने आठ विश्व चैंपियनशिप खिताब, राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्णपदक और एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक जीते हैं।
  • डेविड ने इस रिकार्ड के साथ सुसान देवोय (Susan Devoy) के 105 माह तक विश्व शीर्ष श्रेणी (Ranking) सूचीबद्धता के रिकार्ड को तोड़ दिया।
  • देवोय ने यह रिकार्ड फरवरी 1993 में बनाया था।
  • देवोय न्यूजीलैंड की स्क्वैश खिलाड़ी थीं जिन्होंने चार बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता और आठ बार की ब्रिटिश ओपन चैंपियन रहीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://wsaworldtour.com/news/nicol-david-makes-history-as-longest-reigning-world-no-1-ever
http://www.ussquash.com/nicol-david-sets-record-for-number-of-months-ranked-world-no-1/