निःशुल्क उच्च शिक्षा योजना, 2018-19

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ई-प्रवेश, 2018-19 की प्रक्रिया में निःशुल्क उच्च शिक्षा योजना, 2018-19 को लागू करने का निर्देश जारी किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2018 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ई-प्रवेश, 2018-19 की प्रक्रिया में निःशुल्क उच्च शिक्षा योजना, 2018-19 को लागू करने का निर्देश जारी किया गया।
  • यह योजना समस्त शासकीय विश्वविद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों और अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में लागू की जाएगी।
  • योजनान्तर्गत स्नातक स्तर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में तथा स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के पारम्परिक और स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
  • योजनान्तर्गत लाभार्थी विद्यार्थी के माता-पिता का श्रम विभाग में असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन होना आवश्यक है।
  • मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना के तहत असंगठित कर्मकारों के बच्चों का महाविद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश होगा।

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180701N18&LocID=1&PDt=7/1/2018
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180701N18&LocID=1
https://www.bhaskar.com/mp/bhind/news/latest-bhind-news-025003-2115730.html