नासा का एक नया मिशनः डार्ट (DART)

New Mission by NASA DART
प्रश्न-अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा नये मिशन डार्ट (DART) का क्या उद्देश्य है?
(a) मंगल ग्रह पर कृषि तकनीक का परीक्षण
(b) चंद्रमा पर आलू उगाने का प्रयोग
(c) संभावित क्षुद्रग्रह के प्रभाव से निपटने के लिए तकनीकी का परीक्षण
(d) क्षुद्रग्रह पर पानी की उपस्थिति का पता लगाना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 6 मई, 2019 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने अपने 2021 में लांच किए जाने वाले दुनिया के पहले ग्रह रक्षा तकनीक के प्रदर्शन से संबंधित मिशन डार्ट (DART) की जानकारी दी।
  • डार्ट (Double Asteroid Redirection Test-DART) मिशन के माध्यम से नासा की वर्ष 2022 में एक बाइनरी क्षुद्रग्रह प्रणाली डिडिमोस के एक छोटे चंद्रमा (Moonlet) के पथ विक्षेपण की योजना है।
  • डिडिमोस पृथ्वी तथा मंगल के बीच स्थित क्षुद्रग्रह पट्टी (Asteroid belt) का एक बाइनरी छुद्रग्रह निकाय है।
  • इस बाइनरी क्षुद्रग्रह निकाय में एक बड़े क्षुद्रग्रह डिडिमोस-A (व्यास लगभग 780 मीटर) का एक छोटा क्षुद्रग्रह डिडिमोस-B चक्कर लगाता है।
  • नासा के वैज्ञानिक डिडिमोस निकाय के छोटे क्षुद्रग्रह (व्यास मात्र 160 मीटर) अर्थात डिडिमोस-B की कक्षा में कृत्रिम टक्कर द्वारा परिवर्तन करना चाहते हैं।
  • वैज्ञानिकों का मानना है कि इस प्रकार की टक्कर से डिडिमोस निकाय (Didymos System) की सूर्य के सापेक्ष कक्षा में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
  • डिडिमोस क्षुद्रग्रह 2022 में पृथ्वी से 110 लाख किलोमीटर की दूरी पर होगा।
  • 2021 के मध्य में लांच होने वाला डार्ट मिशन सितंबर-अक्टूबर 2022 के दौरान डिडिमोस क्षुद्र ग्रह निकाय के निकट पहुंच जाएगा।
  • इस दौरान डार्ट (DART) की स्वचालित लक्ष्य भेदन प्रणाली के द्वारा एक प्रक्षेप (Projectile) बाइनरी क्षुद्र ग्रह के छोटे खंड डिडिमोस-B की ओर प्रक्षेपित किया जाएगा।
  • वैज्ञानिक कृत्रिम प्रक्षेप (Projectile) की डिडिमोस-B से टक्कर के परिणामों का अध्ययन करके यह जानने की कोशिश करेंगे कि इस टक्टर से डिडियोस-B की डिडिमोस-A के सापेक्ष कक्षा में क्या परिवर्तन हुआ।
  • इस मिशन के माध्यम से वैज्ञानिक ये जानना चाहते हैं कि इस प्रकार की ग्रह रक्षा प्रणाली भविष्य में पृथ्वी को क्षुद्रग्रह की टक्टर के किसी संभावित खतरे से किस प्रकार बचा सकती है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://dart.jhuapl.edu/Mission/

https://www.nasa.gov/planetarydefense/dart

https://www.space.com/spacex-launch-nasa-asteroid-mission-dart.html