नामीबिया

प्रश्न-कौन-सा देश राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का प्रयोग करने वाला अफ्रीका का पहला देश बन गया?
(a) सूडान
(b) मिस्र
(c) घाना
(d) नामीबिया
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 28 नवंबर, 2014 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) प्रयोग करने वाला नामीबिया अफ्रीका महाद्वीप का पहला देश बन गया।
  • अप्रैल, 2014 में नामीबिया सरकार ने भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड (BEL) बंगलुरू से राष्ट्रपति चुनाव हेतु 3,400 EVMs की खरीदारी की थी।
  • ज्ञातव्य हो कि EVM खरीदने का फैसला नामीबिया चुनाव अयोग के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने अप्रैल में हुए कर्नाटक के लोक सभा चुनाव के अवलोकन के पश्चात किया था।
  • उल्लेखनीय है कि नामीबिया के 25 वर्ष के जनतांत्रिक इतिहास में राष्ट्रपति चुनाव में EVM प्रयोग करने का यह पहला अवसर था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mg.co.za/article/2014-11-28-landmark-e-voting-to-go-ahead-after-court-challenge-fails
http://www.nation.co.ke/news/africa/Namibia-prepares-for-Africa-first-electronic-vote/-/1066/2535498/-/5t24n4/-/index.html
http://mea.gov.in/articles-in-foreign-media.htm?dtl/23278/Indiamade+EVMs+to+be+used+in+Namibias+presidential+polls
http://www.ecn.na/home-page