नाबार्ड ने हरियाणा सरकार को 119 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया

Nabard sanctions Rs 119 cr loan for Haryana

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने हरियाणा को कितने करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया है?
(a) 119 करोड़ रुपये
(b) 118 करोड़ रुपये
(c) 120 करोड़ रुपये
(d) 119 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 सितंबर, 2017 को नाबार्ड ने विभिन्न परियोजनाओं समेत सात पुलों का निर्माण और एक ग्रामीण सड़क परियोजना में सुधार के लिए 119 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया है।
  • परियोजना के अंतर्गत 28.25 करोड़ रुपये के आरआईडीएफ (ग्रामीण बुनियादी) ढांचा विकास निधि ऋण को शामिल करते हुए अंबाला, पंचकुला, सोनीपत, यमुना नगर और पानीपत जिलों में सात पुलों का निर्माण और एक सड़क का निर्माण किया जाएगा।
  • इसके अलावा, सभी जिलों में 167 सरकारी पशु चिकित्सा अस्पतालों व डिस्पेंसरी और रेवाड़ी जिले में एक पेयजल आपूर्ति आयोजना के लिए ऋण स्वीकृत किया गया है।
  • कार्यान्वयन के दौरान गैर-आवर्ती रोजगार (Non-recurving employment) के लगभग 2.71 लाख श्रम सृजित होने की संभावना है।
  • इसके अलावा यह परियोजना सीधे 46 गांवों को लाभ पहुंचाएगी और 18 विपणन केंद्रों तक कृषकों की पहुंच को सुलभ बनाएगी।
  • नाबार्ड ने रेवाड़ी जिले में एक पेयजल आपूर्ति योजनाओं को बढ़ाने के लिए 37.71 करोड़ रुपये के आरआईडीएफ ऋण को भी मंजूरी प्रदान किया है।
  • परियोजना के कार्यान्वयन से रेवाड़ी जिले के 14 गांवों को बेहतर और सुरक्षित पेयजल सुविधा मिलेगी।
  • पेयजल परियोजना के कार्यान्वयन के दौरान गैर-आवर्ती रोजगार के 1.16 लाख कार्य दिवसों के सृजन की उम्मीद है।
  • इसी तरह नाबार्ड ने राज्य के सभी 22 जिलों में 52 सरकारी पशु चिकित्सा अस्पतालों और 115 पशु चिकित्सा औषधि केंद्र के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
  • इस परियोजना में आरआईडीएफ ऋण 53.29 करोड़ रुपये का है और इससे 167 से अधिक गांवों को लाभ होगा।
  • साथ ही इससे गैर-आवर्ती रोजगार के 8.35 लाख कार्य दिवसों का निर्माण होगा।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/nabard-sanctions-rs-119-cr-loan-for-haryana/articleshow/60794480.cms
http://businessworld.in/article/Nabard-Sanctions-Rs-119-Crore-Loan-For-Haryana/22-09-2017-126823/