नागालैंड एक्स-ग्रेटिया योजना

प्रश्न-नागालैंड एक्स-ग्रेटिया योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के बाहर पढ़ाई के दौरान किसी भी छात्र की मृत्यु हो जाने पर छात्र के परिजनों को एकमुश्त कितनी राशि की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) 5 लाख रुपये
(d) 8 लाख रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 30 अक्टूबर, 2019 को नागालैंड के उच्च और तकनीकी शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री तेमजेन इम्ना एलोंग ने कोहिमा में नागालैंड एक्स-ग्रेटिया (Ex-Gratia) योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के बाहर पढ़ाई के दौरान किसी भी छात्र की मृत्यु हो जाने पर छात्र के माता-पिता/परिवार को एकमुश्त 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • पांच करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड एक निश्चित सवाधि जमा में रखी जाएगी और इस सवाधि जमा से प्राप्त ब्याज का उपयोग इस योजना के तहत मृतक नामांकित छात्रों के परिजनों को भुगतान के लिए किया जाएगा।
  • वित्त विभाग द्वारा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से नामांकित व्यक्ति के बैंक खाते में एक माह के भीतर इस राशि  का भुगतान कर दिया जाएगा।
  • यह योजना उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 से लागू की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/News?title=Nagaland-govt-launches-Ex-gratia-Scheme-for-Students&id=373742