नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय संपर्क योजना लांच

Civil Aviation Ministry’s Regional Connectivity Scheme “UDAN” Launched

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू ने किस नाम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना लांच की?
(a) सफर
(b) उड़ान
(c) गरुण
(d) विस्तार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 अक्टूबर, 2016 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू ने बहुप्रतीक्षित क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ नई दिल्ली में लांच की।
  • यह विश्व की अपनी किस्म की पहली योजना है जो क्षेत्रीय हवाई मार्गों पर किफायती और आर्थिक रूप से व्यावहारिक उड़ानें प्रस्तुत करेगी।
  • इस योजना का उद्देश्य ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (Ude Desh Ka Aam Naagrik) है।
  • ‘उड़ान’ क्षेत्रीय उड्डयन बाजार विकसित करने के लिए एक नवाचारी योजना है।
  • यह योजना 10 वर्षों के लिए होगी।
  • उड़ान योजना में सेवा रहित और क्षमता से कम सेवा वाले देश के हवाई अड्डों को वर्तमान हवाई पट्टियों तथा हवाई अड्डों का पुनर्रोद्धार कर कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
  • यह योजना स्टार्ट-अप एयरलाइंस को नये कारोबार का अवसर प्रदान करेगी।
  • यह बाजार आधारित व्यवस्था है। जिसमें एयरलाइंस सीटों की सब्सिडी के लिए बोली लगाएंगी।
  • सफल बोली लगाने वाले को 3 वर्ष की अवधि के लिए मार्ग संचालन का विशेष अधिकार होगा।
  • विमान सेवा में चयनित एयरलाइन ऑपरेटर को न्यूनतम 9 और अधिकतम 40 ‘उड़ान’ सीटें और हेलीकॉप्टर के लिए न्यूनतम 5 और अधिकतम 13 सीटें सब्सिडी दर पर देनी होंगी।
  • ऐसे प्रत्येक मार्ग पर विमान सेवा की गति प्रति सप्ताह न्यूनतम 3 और अधिकतम 7 प्रस्थान सेवा होगी।
  • विमान में 500 किमी. की एक घंटे की यात्रा तथा हेलीकॉप्टर से 30 मिनट की यात्रा के लिए किराये की सीमा 2,500 रु. होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत व्यवहार्यता अंतर राशि की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक क्षेत्रीय संपर्क कोष (RCF) बनाया जायेगा।
  • भागीदार राज्य सरकारें (इनमें पूर्वोत्तर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल नहीं हैं, जिनका योगदान 10 प्रतिशत होगा) इस कोष के लिए 20 प्रतिशत हिस्से का योगदान देंगी।
  • संतुलित क्षेत्रीय विकास के लिए इस योजना के तहत आवंटन देश के पांच भौगोलिक क्षेत्रों (उत्तर, पश्चिम, दक्षिण, पूर्व और उत्तर-पूर्व) में समान रूप से लागू किया जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151850