नवनियुक्त राष्ट्रपति के नए सचिव

Sanjay Kothari appointed Secretary to new President

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसको नवनियुक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नया सचिव नियुक्त किया?
(a) अशोक मलिक
(b) संजय कोठारी
(c) भरत लाल
(d) गोपाल बागले
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जुलाई, 2017 को केंद्र सरकार ने लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) के अध्यक्ष संजय कोठारी को नवनियुक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया।
  • वर्ष 1978 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी कोठरी जून, 2016 में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे।
  • उन्हें नवंबर, 2016 में पीईएसबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
  • इसके अलावा केंद्र सरकार ने गुजरात कैडर के वरिष्ठ अधिकारी भरत लाल को राष्ट्रपति का संयुक्त सचिव नियुक्त किया।
  • नीति संबंधी थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के ‘डिस्टिंग्विश्ड फैलो’ अशोक मलिक राष्ट्रपति के प्रेस सचिव नियुक्त किए गए।
  • इन सभी का कार्यकाल 2 वर्षों का होगा।


संबंधित लिंक

http://ptinews.com/news/8911155_Sanjay-Kothari-appointed-Secretary-to-new-President.html
http://www.jagran.com/news/national-sanjay-kothari-appointed-secretary-to-new-president-16413238.html
http://www.prabhatkhabar.com/news/delhi/story/1025846.html
https://www.bhaskar.com/news/NAT-NAN-sanjay-kothari-to-be-secretary-ashok-malik-press-secy-to-new-president-5652391-NOR.html?ref=ht