नया होम लोन योजना ‘गृह सिद्धि’

Griha Siddhi

प्रश्न-हाल ही में नया लोन योजना गृह सिद्धि किसने लांच किया है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 मई, 2017 को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस द्वारा ग्राहकों के लिए नए होम लोन योजना ‘गृह सिद्धि’ का शुभारंभ किया गया।
  • इसके तहत मकान के निर्माण, खरीद तथा मौजूदा आवास के मरम्मत अथवा नवीनीकरण हेतु ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के तहत महिला कर्जदाताओं को 8.4 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर पर 25 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा तथा 1 करोड़ तक के ऋण पर ब्याज दर 8.5% होगी।
  • वेतनभोगी व्यक्तियों को यह लोन अधिकतम 30 वर्ष की अवधि तक या सेवानिवृत्ति की आयु तक के लिए जबकि अन्य लोगों को अधिकतम 25 वर्ष की अवधि के लिए मिलेगा।

संबंधित लिंक
http://www.deccanherald.com/content/610863/lic-housing-offers-loans-835.html
http://www.moneycontrol.com/news/business/economy/after-sbi-lic-housing-fin-offers-home-loans-at-8-4-2275783.html
http://paisa.khabarindiatv.com/article/lic-housing-finance-launch-new-cheaper-home-loan-product/