नया भारत के लिए डेटा पर अंतरराष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन, 2018

प्रश्न-9-10 जुलाई, 2018 के मध्य ‘नया भारत के लिए डेटा’ पर अंतरराष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन, 2018 कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9-10 जुलाई, 2018 के मध्य ‘नया भारत के लिए डेटा’ पर अंतरराष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन (International Round Table Conference on “Data for New India”), 2018 नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया।
  • इस गोलमेज सम्मेलन का उद्देश्य कनाडा, ब्रिटेन एवं ऑस्ट्रेलिया जैसे उन्नत देशों में विद्यमान सर्वश्रेष्ठ प्रचलनों से प्रेरणा लेते हुए भारत में सांख्यिकी प्रणाली में सुधार लाने के लिए नवोन्मेषी विचारों की पहचान करना है।
  • भारत में पहली बार इस प्रकार के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
  • सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने किया।
  • इसके अलावा सम्मेलन में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ. विवेक देवराय, राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष डॉ. आर.बी. बर्मन, आदि ने भाग लिया।
  • इस सम्मेलन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के विशेषज्ञ डेटा शासन संरचना एवं क्षमता, संगठनात्मक मुद्दों, संघीय संरचना में डेटा प्रणाली का प्रबंधन जैसे मुख्य सांख्यिकी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180452
http://english.hindusthansamachar.in/news/topnews/story/150216.htmlv
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx