नया प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘कमिट’

Dr Jitendra Singh launches new training programme ‘COMMIT’ for State Government officials

प्रश्न-राज्य सरकार के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु नया प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘कमिट’ (COMMIT) मौजूदा वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान प्रारंभिक चरण में कितने राज्यों में शुरू किया जाएगा?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2017 को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने राज्य सरकार के अधिकारियों के लिए नए प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘कमिट’ (COMMIT- Comprehensive Online Modified Modules on Induction Training) की शुरूआत की।
  • इस नए प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सार्वजनिक सेवा वितरण तंत्र में सुधार करना है और अधिकारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि कर नागरिक केंद्रित प्रशासन प्रदान करना है।
  • मौजूदा वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान प्रारंभिक चरण में 6 राज्यों- असम, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जाएगा और आगामी वर्ष में इसे पूरे भारत में लागू करने का लक्ष्य है।
  • संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के सहयोग से कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा कमिट (COMMIT) कार्यक्रम विकसित किया गया है।
  • यह कार्यक्रम 2014-15 में लांच 12 दिवसीय आईटीपी (Intuction Training Programme) का पूरक होगा।
  • इस कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में लगभग 74000 राज्य सरकार के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=166988
http://delhincrnews.in/2017/06/30/govt-launches-commit-for-training-of-state-government-officials/
https://www.nagalandpost.com/ChannelNews/National/NationalNews.aspx?news=TkVXUzEwMDExNjk3Mg%3D%3D