नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत आठ परियोजनाओं को मंजूरी

NMCG Approves Eight Projects worth over Rs 700 Crore Under Namami Gange Programme

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 8 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गयी। इन परियोजनाओं की लागत राशि क्या है?
(a) 700 करोड़ रुपये से अधिक
(b) 500 करोड़ रुपये तक
(c) 350 करोड़ रुपये तक
(d) 50 करोड़ रुपये से अधिक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2017 को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 700 करोड़ रुपये से अधिक लागत राशि की 8 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इनमें से 4 परियोजनाएं उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सीवेज प्रबंधन से संबंधित हैं।
  • तीन परियोजनाएं जैव-उपचार के माध्यम से नालों के उपचार से संबंधित है।
  • एक अन्य परियोजना गंगा नदी के अन्वेषण और निगरानी से संबंधित हैं।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 4.29 करोड़ रुपये है।
  • इसका उद्देश्य गंगा नदी में पर्यावरण विनियमन और जल गुणवत्ता की निगरानी रखना है।
  • उत्तर प्रदेश में 213.62 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सीवेज उपचार संबंधी कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई है।
  • सीवेज उपचार से संबंधित यह कार्य फर्रूखाबाद और फतेहपुर जिले में किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67552
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171519
http://www.jagran.com/news/national-projects-worth-rs-700-crore-sanctioned-for-namami-gange-programme-16840250.html