नगालैंड के नये मुख्यमंत्री

प्रश्न-8 मार्च, 2018 को किसने नगालैंड के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) टी.आर. जेलियांग
(b) नेफ्यू रियो
(c) ए. पाटोन
(d) नेइबा क्रोन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2018 को नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के नेता नेफ्यू रियो ने चौथी बार नगालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • इस पद पर वह टी.आर. जेलियांग का स्थान लेंगे।
  • राज्यपाल ने उप-मुख्यमंत्री वाई. पैटॉन के अलावा 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई।
  • गौरतलब है कि 60 सदस्यी नगालैंड विधानसभा के 59 सीटों का चुनाव परिणाम 3 मार्च को आया।
  • जिसमें नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) ने सर्वाधिक 27 सीटें जीती थीं।
  • वहीं नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने 16 सीटें, भारतीय जनता पार्टी ने 12 सीटें, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने 2 सीटें, जनता दल (यू.) ने 1 तथा 1 सीट निर्दलीय को प्राप्त हुई थी।

संबंधित लिंक
https://scroll.in/latest/871235/nagaland-neiphiu-rio-takes-oath-as-chief-minister-bjp-leader-y-patton-becomes-his-deputy
https://timesofindia.indiatimes.com/india/neiphiu-rio-sworn-in-as-nagaland-chief-minister/articleshow/63214425.cms