नगद लेन-देन को हतोत्साहित करने हेतु उच्च स्तरीय समिति

Finance Ministry sets up panel to suggest steps to promote card payments

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नगद लेन-देन को हतोत्साहित करने तथा डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सुझाव देने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक 11 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया?
(a) डॉ. उर्जित पटेल
(b) रतन पी. वटल
(c) कौशिक बसु
(d) अरविंद सुब्रमण्यम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 अगस्त, 2016 को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नगद लेन-देन को हतोत्साहित करने तथा डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सुझाव देने हेतु नीति आयोग के प्रधान सलाहकार (सामाजिक क्षेत्र) एवं पूर्व वित्त सचिव रतन पी. वटल की अध्यक्षता में एक 11 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया।
  • इस उच्च स्तरीय समिति के सदस्यों में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व उप-गवर्नर एच.आर. खान, अध्यक्ष, भारतीय बैंक संघ (IBA), अध्यक्ष, नॉस्काम तथा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष शामिल हैं।
  • समिति 1 वर्ष के भीतर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय वित्त मंत्रालय को सौंप देगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-business/centre-sets-up-panel-to-suggest-steps-to-promote-card-payments/article9038122.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/finmin-sets-up-panel-to-suggest-steps-to-promote-card-payments/1/749549.html
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/finance-ministry-sets-up-panel-to-suggest-steps-to-promote-card-payments-116082600882_1.html