नई मंजिल योजना का शुभारंभ

The new floor plan launched

प्रश्न-हाल ही में सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों, विशेष रूप से मुसलमानों की शैक्षिक और जीविकोपार्जन की जरूरतों में सहायता प्रदान करने हेतु किस नई केंद्रीय योजना का शुभारंभ किया?
(a) नई दिशा योजना
(b) नई मंजिल योजना
(c) नई प्रगति योजना
(d) उन्नति योजना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2015 को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने अल्पसंख्यक समुदायों, विशेष रूप से मुसलमानों की शैक्षिक और जीविकोपार्जन की जरूरतों में सहायता प्रदान करने हेतु नई केंद्रीय योजना ‘नई मंजिल योजना’ का शुभारंभ पटना, बिहार में किया।
  • उल्लेखनीय है कि यह योजना देश में अल्पसंख्यक समुदायों की प्रगति और सशक्तिकरण के संबंध में समग्र दृष्टिकोण एवं अल्पसंख्यकों के कल्याण में सुधार लाने के लिए प्रारंभ की गई है।
  • गौरतलब है कि इसकी घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा वित्त वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में की गई थी।
  • यह योजना स्कूल से बाहर आए या बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके सभी छात्रों और मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक नई दिशा और एक नया लक्ष्य प्रदान करती है।
  • इस योजना का उद्देश्य प्रशिक्षुकों को ब्रिज पाठ्यक्रमों के द्वारा शैक्षिक भागीदारी उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से 12वीं और 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सकें ।
  • इसके साथ ही उन्हें 4 पाठ्यक्रमों में ट्रेड आधार पर कौशल प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराना है, जो इस प्रकार हैं-
    (1) विनिर्माण, (2) इंजीनियरिंग, (3) सेवाएं तथा (4) सरल कौशल।
  • इस योजना में सभी अल्पसंख्यक समुदायों के 17 से 35 वर्ष के आयु समूहों के लोगों के साथ-साथ मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को शामिल किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39353
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=124731
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-08-06/news/65281196_1_skill-development-minority-community-scheme
http://naidunia.jagran.com/national-centre-to-launch-nai-manzil-scheme-for-minorities-from-patna-442629

2 thoughts on “नई मंजिल योजना का शुभारंभ”

  1. सर,

    नइ मंजील इस योजना का फायदा महाराष्ट्र राज्य के जिल्हा औरंगाबाद मे कैसे ऊठाए?
    और इस की कार्यकारिणी सदस्य कोण आहे?

  2. SIR
    NAYI MANZIL YOJNA UP ME KAB AUR KAISE AAYEGI KYA YE MADARSO ME CHALEGI KIYONKI MADARSO ME EK YOJNA 1993 SE CHAL RAHI HAI WO YOJNA SPQEM HAI ESKE TAHAT TEACHERS KO SAILARY MILNA MUSHKIL HAI PLS AGAR ES TARAH KI YOJNA HAI TO MAT LAGOO KARNA

Comments are closed.