नई दवाओं को विकसित करने तथा इन्हें पुनरुद्देशित करने हेतु समझौता

CSIR-CDRI and Cipla signed an agreement for collaboration to develop new drugs

प्रश्न-सी.एस.आई.आर. तथा सी.डी.आर.आई. ने हाल ही में भारत और वैश्विक बाजारों के लिए नई दवाओं को विकसित करने हेतु एक समझौता किया है। निम्नलिखित में से कौन-सी दवा कंपनी भी इसमें सम्मिलित हुई है?
(a) सिप्ला
(b) रैनबैक्सी
(c) बायोकॉन
(d) ग्लैक्सो
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 दिसंबर, 2019 को काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) तथा सेंट्रल ड्रग रिसर्च इन्स्टीट्यूट (CDRI) के बीच एक समझौता हुआ।
  • यह समझौता भारत और वैश्विक बाजारों हेतु नई दवाओं के विकास तथा पुनरुद्देशन के लिए किया गया है।
  • इस समझौते के तहत प्रसिद्ध दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) भी अनुसंधान कार्य में सहयोग देने हेतु सम्मिलित हुई है।
  • इस समझौते के परिणामस्वरूप स्वास्थ्य कार्यक्रम को बल मिलेगा।
  • इसके अंतर्गत न केवल भारत के लिए बल्कि वैश्विक बाजारों में भी दवाओं उत्पादन एवं इनके पुररुद्देशन में सहायता मिलेगी।
  • दवाओं का पुनरुद्देशन-
  • इसके अंतर्गत मान्य दवाओं के नए उपयोगों का पता लगाया जाता है।
  • पुनरुद्देशन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके द्वारा दवा का नया उपयोग पता लग जाने से, नई दवा के विकास की लागत में बहुत कमी लाई जा सकती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.biovoicenews.com/csir-cdri-and-cipla-signed-an-agreement-for-collaboration-to-develop-new-drugs/
https://newscanvass.com/csirs-cdri-signed-agreement-with-cipla-to-develop-drugs/
https://indusdictum.com/2019/12/24/cdri-indian-pharma-giant-cipla-join-hands-to-develop-new-drugs-medicines-for-global-markets/