धरमवीर सिंह

dharambir-singh

प्रश्न-धरमवीर सिंह का संबंध निम्न में से किस खेल से है?
(a) एथलेटिक्स
(b) क्रिकेट
(c) कुश्ती
(d) भारोत्तोलन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • हरियाणा के फर्राटा धावक।
  • इन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में 200 मी. फर्राटा रेस हेतु अर्हता प्राप्त की थी।
  • डोप टेस्ट में फेल होने के कारण इन्हें रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के दल में शामिल नहीं किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह दूसरा अवसर था जब धरमवीर डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए।
  • दो बार डोप टेस्ट में फेल होने के कारण राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने इन पर आठ वर्ष का प्रतिबंध लगाया। (17 नवंबर, 2016)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://navbharattimes.indiatimes.com/sports/other-sports/nada-put-8-years-ban-on-sprinter-dharambir-singh/articleshow/55481850.cms
http://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/news+bharati+hindi-epaper-newshind/dop+test+me+phel+hone+ke+karan+nada+ne+dhavak+dharmavir+sinh+par+lagaya+8+varsh+ka+pratibandh-newsid-60398733