द्वीपों के सर्वांगीण विकास के लिए निवेशकों का सम्मेलन, 2018

प्रश्न-10 अगस्त, 2018 को नीति आयोग ने द्वीपों के सर्वांगीण विकास के लिए निवेशकों का सम्मेलन कहां आयोजित किया?
(a) बंगलुरू
(b) पोर्टब्लेयर
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अगस्त, 2018 को नीति आयोग ने द्वीपों के सर्वांगीण विकास के लिए निवेशकों का सम्मेलन (Investors’ Conference for the Holistic Development of Islands) प्रवासी भारतीय केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित किया।
  • सम्मेलन से पीपीपी आधार पर अंडमान एवं निकोबार और लक्षद्वीप के इकोटूरिज्म के विकास के लिए निवेश बढ़ेगा।
  • सम्मेलन का उद्घाटन नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने किया।
  • गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने द्वीपों के सतत विकास और समग्र नौवहन विकास को उच्च प्राथमिकता दी है।
  • गृहमंत्री की अध्यक्षता में द्वीप विकास एजेंसी (IDA) का गठन जून, 2017 में किया गया था।
  • नीति आयोग ने संबंधित केंद्र शासित प्रशासन/राज्य सरकारों के साथ द्वीपों के सर्वांगीण विकास कार्यक्रम को पूरा करने के काम में तेजी लाने को कहा है।
  • कार्यक्रम के पहले चरण में अंडमान एवं निकोबार और लक्षद्वीप के 10 द्वीपों को सर्वांगीण विकास के लिए चुना गया है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=181799
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1542718
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=351305