द्वितीय भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम शिखर

Second Indo-Pacific Islands Forum Summit Cooperation

प्रश्न-हाल ही में द्वितीय भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम (FIPIC) शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) मुंबई
(d) जयपुर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 अगस्त, 2015 को भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग फोरम (FIPIC) के दूसरे शिखर सम्मेलन का आयोजन जयपुर, राजस्थान में किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत प्रशांत द्वीप समूह सहयोग फोरम के पहले शिखर सम्मेलन का आयोजन नवंबर, 2014 में सुवा, फिजी में हुआ था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां द्विपक्षीय यात्रा पर मौजूद थे।
  • उस समय सदस्य के रूप में भारत तथा प्रशांत द्वीप समूह के 14 देशों के साथ भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग फोरम (FIPIC) का गठन किया गया।
  • इन देशों में फिजी, कुक आइलैंड, किरिबाती, मार्शल आइसलैंड, माइक्रोनेशिया, नौरु, नीव, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, समोयाआ, सोलोमन आइसलैंड, टोंगा, तुवालू और वानुअतु शामिल हैं।
  • इस शिखर सम्मेलन में प्रशांत द्वीप समूह के 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं शासनाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
  • इस शिखर सम्मेलन के मुख्य उद्देश्यों में से एक प्रशांत द्वीप समूह देशों के साथ भारत के व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देना है।
  • उल्लेखनीय है कि इस समय भारत और प्रशांत क्षेत्र के द्वितीय देशों के बीच कुल व्यापार 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आस-पास है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39520
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39560
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=126259
http://www.narendramodi.in/pm-s-opening-remarks-at-forum-for-india-pacific-island-countries-fipic-summit-jaipur
http://www.samaylive.com/nation-news-in-hindi/324519/pm-narendra-modi-inaugurated-summit-fipic.html