द्वितीय ‘उ.प्र. प्रवासी दिवस’

प्रश्न-6 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने द्वितीय ‘उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस’ के आयोजन को अपना अनुमोदन प्रदान किया। यह आयोजन 4-6 जनवरी, 2017 के मध्य कहां किया जाएगा।
(a)आगरा
(b)लखनऊ
(c)वाराणसी
(d)कन्नौज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने द्वितीय ‘उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस’ के आयोजन को अपना अनुमोदन प्रदान किया।
  • यह आयोजन 4-6 जनवरी, 2017 के मध्य लखनऊ में किया जाएगा।
  • गौरतलब है कि देश अप्रवासी भारतीयों एवं उनकी मातृभूमि के मध्य संबंधों को और प्रगाढ़ करने तथा प्रदेश के सर्वांगीण विकास में उनकी सहभागिता को आकर्षित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष इसे आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि प्रथम ‘उत्तरप्रदेश प्रवासी दिवस’ का आयोजन 4-6 जनवरी 2016 को आगरा में किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2791
http://www.tahlkanews.com/lucknow-uttar-pradesh-will-treat-migrant-day/77295
http://www.business-standard.com/article/news-ians/second-up-nri-diwas-to-be-held-in-lucknow-in-january-116050700125_1.html