देश के 25वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त

प्रश्न-12 मई,2022 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे देश का 25 वां मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया?
(a) अनूप चंद्र पांडेय
(b) राजीव कुमार
(c) अशोक लवासा
(d) सुशील चंद्रा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 मई,2022 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को देश का 25 वां मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया।
  • वह 15 मई,2022 को पदभार ग्रहण करेंगे।
  • इस पद पर वह सुशील चंद्रा का स्थान लेंगे।
  • चुनाव आयुक्त के रुप, उनकी नियुक्ति सितंबर,2020 मे हुई थी।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय संविधान के भाग 15 में अनुच्छेद 324 (2) मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्तों के नियुक्ति की शक्ति राष्ट्रपति में निहित है।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो होता है।
  • उल्लेखनीय है कि वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया जाता है।
  • इनको उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की भांति महाभियोग की प्रक्रिया से ही पद से हटाया जा सकता है।
  • भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी‚ 1950 को हुई थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/who-is-sushil-chandra-know-your-new-chief-election-commissioner-101618247049192.html

https://eci.gov.in/honble-commission/shri-rajiv-kumar-r11/