देश की पहली लिथियम आयन गीगा फैक्ट्री

प्रश्न-18 जनवरी, 2019 को भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, देश की पहली लिथियम आयन गीगा फैक्ट्री का निर्माण किसके द्वारा किया जायेगा?
(a) सेल और एनटीपीसी
(b) बीएचईएल और लिबक्वाइन
(c) बीईएल और सेल
(d) सीएसआईआर और डीआरडीएल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2019 को भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, देश की पहली लिथियम आयन गीगा फैक्ट्री का निर्माण भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) और लिबक्वाइन (Libcoin) द्वारा किया जाएगा।
  • इस दौरान इसकी क्षमता को 30 GWh तक बढ़ाया जाएगा।
  • यह परियोजना ‘‘मेड बाई इंडिया, फॉर इंडिया’ (Made by India, for India) के तहत शुरू की जाएगी।
  • इसके अंतर्गत देश में ही प्रमुख मशीनों का निर्माण किया जाएगा।
  • इस परियोजना से ऊर्जा आत्मनिर्भरता तथा तेल आयात में कमी आएगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=78637