देश की पहली कैशलेस टाउनशिप

Inauguration of India's First 100% Cashless Township-GNFC Township

प्रश्न-देश की पहली कैशलेस टाउनशिप गुजरात में कहां पर स्थापित है?
(a) सूरत
(b) अहमदाबाद
(c) गांधीनगर
(d) भरूच
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2017 में गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स (जीएनएफसी) टाउनशिप सभी वित्तीय लेन-देन नकदी रहित (Cashless) (100 प्रतिशत डिजिटल माध्यम से) करने वाली देश की पहली टाउनशिप बन गई है।
  • यहां पर सभी लेन-देन डिजिटल तरीके जैसे-पीओएस मशीन, ई-बटुआ (e-Wallet) एवं भीम तथा यूपीआई आदि नकदी रहित माध्यमों से किए जाएंगे।
  • यह टाउनशिप गुजरात राज्य के भरुच, जिले में स्थापित है।
  • जिसकी 5000 के लगभग आबादी है और प्रतिदिन लगभग 10,000 की अस्थायी आबादी है।
  • गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स कंपनी राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी है। जिसने इस टाउनशिप की अस्थापना की है।
  • टाउनशिप में एक बड़ा शापिंग सेंटर, रेस्त्रां, भोजनालय, स्कूल और कालेज, अस्पताल, स्टेडियम, गेस्ट हाउस आदि सुविधाएं हैं।

संबंधित लिंक
http://www.gnfc.in/cashless-press-release.html
http://indiatoday.intoday.in/story/in-a-first-a-township-in-gujarat-goes-cashless/1/882043.html
http://timesofindia.indiatimes.com/city/surat/gnfc-countrys-1st-cashless-township/articleshow/57133959.cms