देश का पहला रीडिंग लाउंज

प्रश्न – मई‚ 2023 में भारत के किस हवाई अड्डे पर भारत का पहला रीडिंग लाउंज खोला गया है?
(a) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा‚ नई दिल्ली (b) लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा‚ वाराणसी
(c) नेताजी सुभाष चंद्र हवाई अड्डा‚ कोलकाता
(d) चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा‚ लखनऊ
उत्तर – (b)

  • इस रीडिंग लाउंज के पुस्तकालय में काशी पर पुस्तकों के अलावा प्रधानमंत्रीे युवा योजना के तहत प्रकाशित युवा लेखकों के पुस्तके और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में साहित्य और पुस्तकों का संग्रह है।
  • इस लाउंज का संचालन नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) द्वारा किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा‚ वारणसी भारत का पहला रीडिंग लाउंज हवाई अड्डा बन गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/varanasi/varanasis-lbsi-airport-becomes-first-in-country-to-have-a-reading-lounge/articleshow/100147762.cms?from=mdr