देश का पहला ट्रांसजेंडर क्लीनिक

Kerala Does It Again! To Open India’s First Clinics Exclusively for Transgenders

प्रश्न-देश का पहला ट्रांसजेंडर क्लीनिक किस राज्य की सरकार द्वारा शीघ्र ही खोला जाएगा?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • केरल सरकार राज्य सरकारी चिकित्सा कॉलेजों में विशेष ट्रांसजेंडर क्लीनिक खोलेगी। (11 सितंबर, 2017)
  • यह देश का पहला ट्रांसजेंडर क्लीनिक होगा।
  • इन क्लीनिकों में ट्रांसजेंडर समुदाय के उपचार के अलावा उनके लिंग-परिवर्तन की सर्जरी की भी सुविधा होगी।
  • राज्य स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय विभाग, लीगल सर्विसेज सोसाइटी के सहयोग से तीसरे लिंग से संबंधित लोगों के विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों के समाधान हेतु ट्रांसजेंडर क्लीनिक शुरू करेगा और उन्हें परामर्श प्रदान करेगा।
  • राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा (K K Shylaja) के अनुसार ऐसा पहला क्लीनिक शीघ्र की सरकारी मेडिकल कॉलेज, कोट्टायम में खोला जाएगा।
  • राज्य सरकार की योजना सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ट्रांसजेंडर क्लीनिक खोलने की है।
  • न्यूनतम दो सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सर्जरी की सुविधा मुहैया करायी जाएगी।
  • केरल सरकार ने पिछले बजट में इस समुदाय के कल्याण हेतु 10 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है।
  • ट्रांसजेंडरों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से केरल सरकार की योजना कोच्चि में कौशल विकास केंद्र खोलने की भी है।

संबंधित लिंक
https://www.thebetterindia.com/115224/kerala-to-open-indias-first-clinics-exclusively-for-transgenders/
http://www.thehindu.com/society/no-sniggers-no-stares-at-this-clinic/article19284313.ece