देश का पहला आधार पे ऐप लांच

IDFC Aadhaar Pay launched

प्रश्न-हाल ही में किस बैंक ने देश का पहला आधार पे ऐप लांच किया?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईडीएफसी बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) यस बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2017 को आईडीएफसी (IDFC) बैंक ने देश का पहला आधार से जुड़े कैशलेस मर्चेंट साल्यूशन (India’s First Adhaar linked Cashless Merchant Solution) ‘आईडीएफसी आधार पे ऐप लांच किया।
  • इस ऐप को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है।
  • आईडीएफसी आधार पे ऐप पर किसी भी बैंक में बचत खातों वाले व्यक्ति डिजिटल पहचान के रूप में फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर लेनदेन कर सकते हैं।
  • जब किसी ग्राहक को भुगतान करना होगा तो उसे सिर्फ अपना आधार नंबर ऐप पर डालना होगा और उस बैंक को चुनना होगा जिसके खाते से भुगतान करना है।
  • इस ऐप से ग्राहक अब स्मार्टफोन के बिना भी कैशलेस ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
  • इसके लिए ग्राहक के पास मोबाइल फोन होना भी जरूरी नहीं है।
  • लेकिन व्यापारी के पास स्मार्टफोन होना जरूरी है और उसके पास यह ऐप भी डाउनलोड होना चाहिए।
  • उल्लेखनीय है कि आधार पे ऐप से होने वाले लेन-देन से बैंकों द्वारा व्यापारी छूट दर (MDR) खत्म हो जाएगी।

संबंधित लिंक
http://www.idfcbank.com/content/dam/IDFC/media-room/press-release/IDFC-Aadhaar-Pay-Launched-7-03-17.pdf
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/idfc-bank-puts-in-place-aadhaar-pay-infrastructure/articleshow/57515275.cms
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/idfc-aadhaar-pay-launched/article9574037.ece