दुबई स्थित RAKEZ के विशेष कार्पोरेट राजदूत नियुक्त

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय को दुबई स्थित रास अल खैमाह आर्थिक क्षेत्र (RAKEZ) के विशेष कॉर्पोरेट राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) सुनील गावस्कर
(b) रवि शास्त्री
(c) गौतम गंभीर
(d) सरदार सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 18 अप्रैल, 2019 को पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कमेंटेटर और भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रविशास्त्री को दुबई स्थित रास अल खैमाह आर्थिक क्षेत्र (RAKEZ) के विशेष कार्पोरेट राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • कार्पोरेट राजदूत के रूप में रवि शास्त्री यूएई में भारतीय व्यापार जगत के व्यवसायियों को अपने संचालन को स्थापित या विस्तार करने के लिए RAKEZ के माध्यम से आकर्षित कर सकते हैं।
  • RAKEZ में भारतीय कंपनियां विभिन्न उद्योगों में कार्य कर रही हैं। जिनमें 1600 से अधिक वाणिज्यिक क्षेत्र में, लगभग 1000 सेवाओं में, 350 से अधिक सामान्य व्यापार में और लगभग 100 औद्योगिक क्षेत्र में हैं।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rakez.com/Media-Centre/News-Detail/ArticleID/88/Ravi-Shastri-appointed-as-RAKEZ-Corporate-Ambassador-to-the-Indian-business-community