दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप, 2016

2016 Dubai Duty Free Tennis Championships

प्रश्न-दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप, 2016 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता है?
(a) राफेल नडाल
(b) नोवाक जोकोविक
(c) रोजर फेडरर
(d) स्टेनिस्लास वावरिंका
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22-27 फरवरी, 2016 के मध्य पुरुषों तथा 15-20 फरवरी, 2016 के मध्य महिलाओं की दुबई ओपन (प्रायोजक कारण से दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप) टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में किया गया।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
    पुरुष एकल-
  • विजेता-स्टेनिस्लास वावरिंका (स्विट्जलैंड)
  • उपविजेता-मार्कोस बागदातिस (साइप्रस)
    महिला एकल-
  • विजेता-सारा इरानी (इटली)
  • उपविजेता-बारबोरा सट्रेकोवा (चेक गणराज्य)
    पुरुष युगल-
  • विजेता-सिमोन बोलेली एवं एंड्रियस सेप्पी (दोनों इटली)
  • उपविजेता-फेलीसियानो लोपेज एवं मार्क लोपेज (दोनों स्पेन)
    महिला युगल-
  • विजेता-चुआंग चिया-जुंग (चीनी ताइपे) एवं डारिजा जुराक (क्रोएशिया)
  • उपविजेता-कैरोलीन गार्सिया एवं क्रिस्टीना म्लादेनोविक (दोनों फ्रांस)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.dubaidutyfreetennischampionships.com/tickets
https://en.wikipedia.org/wiki/2016_Dubai_Tennis_Championships