दिव्य कला मेला-2023 का उद्‌घाटन

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 8 से 17 दिसंबर‚ 2023 तक पटना में ‘दिव्य कला-मेला-2023’ का आयोजन किया जा रहा है।
(ii) ‘दिव्य कला मेला’ दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल है।
(iii) पटना में आयोजित दिव्य कला मेला-2023 इस मेले की शृंखला का 11वां आयोजन है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i),(ii) एवं (iii)
(b) (i) एवं (ii)
(c) (i) एवं (iii)
(d) (ii) एवं (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि ‘दिव्य कला मेला’ वर्ष 2022 में प्रारंभ किया गया था।
  • पटना में आयोजित दिव्य कला मेला इस मेले की शृंखला का ग्यारहवां आयोजन है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1991436#:~:text=The%20event%20is%20scheduled%20to,would%20be%20organized%20across%20country.