दिल्ली सरकार द्वारा वाहन राशनिंग योजना लागू करने का निर्णय

Delhi to try out odd-even car formula from Jan. 1

प्रश्न-4 दिसंबर, 2015 को दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के वाहन राशनिंग योजना का शुभारंभ करने का निर्णय लिया है। इस योजना के प्रथम चरण का क्रियान्वयन किस तिथि को किया जाएगा।
(a) 2 से 8 फरवरी, 2016
(b) 1 से 15 जनवरी, 2016
(c) 2 से 12 मार्च, 2016
(d) 4 से 20 अप्रैल, 2016
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2015 को दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वाहन राशनिंग योजना को आंरभ करने का निर्णय लिया है।
  • इस योजना के अंतर्गत यदि वाहन का अंतिम अंक सम संख्या है तो वाहन सम संख्या वाली तिथि को चलेगा यही नियम विषम संख्या नंबरों वाले वाहनों पर भी लागू होगा।
  • इस योजना का प्रथम चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2016 के मध्य क्रियान्वित होगा।
  • सार्वजनिक वाहनों, दुपहिया वाहन तथा आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस पर नियम लागू नहीं होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/delhi-to-try-out-oddeven-car-formula-from-jan-1/article7962728.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/odd-even-formula-delhi-government-autos-buses-permit/1/545708.html
http://www.hindustantimes.com/cities/15-day-delhi-car-rationing-trial-from-january-1-formula-based-on-dates/story-olR8WpDzUqlMv2G1Ri4M3J.html