दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का प्रथम चरण

प्रश्न – फरवरी, 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समर्पित दिल्‍ली- मुंबई एक्‍सप्रेसवे के प्रथम चरण के संबंध में विकल्‍प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 12 फरवरी, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का प्रथम चरण राष्ट्र को समर्पित किया।
(b) प्रथम चरण में 246 किमी. लंबे दिल्‍ली-दौसा-लालसोट खंड को प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया है।
(c) इस खंड की निर्माण लागत राशि 12,150 करोड़ रुपये से अधिक है।
(d) इस खंड के प्रचालनगत होने से दिल्‍ली से जयपुर की यात्रा अवधि 6 घंटे से कम होकर 4.5 घंटे हो जाएगी।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 247 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी, जिसकी निर्माण लागत राशि 5940 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/india/pm-modi-inaugurates-first-phase-of-246-km-delhi-mumbai-expressway/articleshow/97838186.cms

https://www.hindustantimes.com/india-news/delhimumbai-expressway-pm-modi-inaugurates-246-km-stretch-from-dausa-101676194378043.html

https://www.livemint.com/industry/infrastructure/pm-dedicates-delhi-dausa-lalsot-section-of-delhi-mumbai-expressway-to-nation-11676217750995.html