दिल्ली पुलिस-एआईआईए के मध्य समझौता

प्रश्न-18 अगस्त, 2020 को दिल्ली पुलिस की आवासीय कॉलोनियों में आयुर्वेद के प्रतिरोधात्मक और संवर्धनकारी स्वास्थ्य सेवाओं का विसतार करने हेतु दिल्ली पुलिस और किसके मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) दिल्ली सरकार
(b) आयुष मंत्रालय
(c) अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान
(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 अगस्त, 2020 को दिल्ली पुलिस की आवासीय कॉलोनियों में आयुर्वेद के प्रतिरोधात्मक और संवर्धनकारी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने हेतु अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) और दिल्ली पुलिस के मध्य एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इन सेवाओं को ‘धनवंतरी रथ’ नामक मोबाइल इकाई और पुलिस कल्याण केंद्र के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
  • एआईआईए की निदेशक प्रो. तनुजा मनोज नेसरी की की उपस्थिति में धनवंतरी रथ को रवाना किया गया।
  • आयुष मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त संस्थान आयुरक्षा, एआईआईए और दिल्ली पुलिस का एक संयुक्त उपक्रम है।
  • जिसका उद्देश्य आयुर्वेद प्रतिरक्षा बढ़ाने के उपायों के माध्यम से दिल्ली पुलिस जैसे फ्रंटलाइन कोविड-19 योद्धओं के स्वास्थ्य को बनाए रखना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/lifestyle/health/dhanwantari-rath-to-bring-ayurveda-at-doorsteps-of-delhi-police-families/2059347/

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1646768