दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला ट्रैकोमा मुक्त देश

प्रश्न-हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दक्षिण-पूर्व एशिया के किस देश को पहला ट्रैकोमा मुक्त देश घोषित किया गया है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) मलेशिया
(d) वियतनाम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2018 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नेपाल को ट्रैकोमा मुक्त देश घोषित किया।
  • नेपाल दक्षिण-पूर्व एशिया में ट्रैकोमा मुक्त घोषित होने वाला पहला देश है।
  • इस हिमालयी राष्ट्र में 1980 के दशक में ट्रैकोमा अंधापन का दूसरा प्रमुख कारण था।
  • इस रोग से 41 देशों में 190 मिलियन से अधिक लोग ग्रसित हैं।
  • यह रोग विश्वभर में लगभग 1.9 मिलियन लोगों के अंधापन या दृश्य न्यूनता का कारण है।
  • वर्ष 1998 में विश्व स्वास्थ्य संगठन असेंबली ने सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रैकोमा को खत्म करने का संकल्प लिया था।
  • वर्ष 2002 में नेपाल सरकार ने राष्ट्रीय ट्रैकोमा कार्यक्रम की शुरूआत की थी।
  • वर्ष 2002-2005 तक सतत इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन से ट्रैकोमा के प्रसार में 40 प्रतिशत की कमी हुई।
  • इस कार्यक्रम के तहत नेपाल सरकार ने जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्रालय के माध्यम से स्थानीय समुदायों एवं जिलों में शौचालयों का निर्माण करने और देखभाल हेतु प्रोत्साहन प्रदान किए।
  • ट्रैकोमा क्लेमिडिया ट्रैकोमेटिस जीवाणु के संक्रमण से होता है जो स्वच्छता की कमी, अशुद्ध पानी की आपूर्ति के कारण होता है।
  • यह बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क से अथवा अप्रत्यक्ष रूप से मक्खियों के माध्यम से फैलता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.who.int/neglected_diseases/news/Nepal-first-country-in-SEARO-validated-for-eliminating-trachoma/en/