दक्षिण एशियाई स्पेलिंग बी प्रतियोगिता, 2019

प्रश्न-अगस्त, 2019 में भारतीय मूल के किस अमेरिकी किशोर ने दक्षिण एशियाई स्पेलिंग बी प्रतियोगिता, 2019 का खिताब जीता?
(a) दीपक गिल
(b) वेंकटेश सुब्रमण्यम
(c) नवनीत मुरली
(d) अक्षय वेंकटेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2019 में भारतीय मूल के अमेरिकी किशोर नवनीत मुरली ने दक्षिण एशियाई स्पेलिंग बी प्रतियोगिता, 2019 का खिताब जीता।
  • उन्होंने यह खिताब ‘फ्लाइप’ शब्द की सही स्पेलिंग बताकर जीता, जिसकी परिभाषा मरियम वेबस्टर डिक्शनरी में ‘छिलका उतारना’ दी गई है।
  • विजेता के रूप में उन्हें 3000 डॉलर का ईनाम दिया गया।
  • दक्षिण एशियाई स्पेलिंग बी अमेरिका में आयोजित होने वाली एक वार्षिक प्रतियोगिता है, जो दक्षिण-एशियाई मूल के बच्चों के लिए आयोजित की जाती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/indian-american-teen-wins-3-000-in-south-asian-spelling-bee-competition-1582312-2019-08-19
https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/indian-american-teen-beats-15-finalists-to-win-south-asian-spelling-bee-contest-with-3000-prize/articleshow/70748417.cms