थोक बाजार विश्व संघ का 33वां सम्मेलन

THE 33RD CONFERENCE OF WORLD UNION OF WHOLESALE MARKET

प्रश्न-10-12 अक्टूबर, 2018 के मध्य थोक बाजार विश्व संघ का 33वां सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) गुरुग्राम
(c) जयपुर
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10-12 अक्टूबर, 2018 के मध्य थोक बाजार विश्व संघ (World Union of Whole Sale Market) के 33वें सम्मेलन का आयोजन गुरुग्राम, हरियाणा में किया जाएगा।
  • यह सम्मेलन भारत में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
  • इसका आयोजन हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन में विश्व के लगभग 250 देशों के विभिन्न थोक बाजार संघों के पदाधिकारियों के साथ-साथ देश के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी भाग लेंगे।
  • भारत में आयोजित होने वाला थोक बाजार विश्व संघ का 33वां सम्मेलन एशिया में आयोजित होने वाला दूसरा सम्मेलन है।
  • इससे पूर्व थोक बाजार विश्व संघ का 30वां सम्मेलन एशिया में वर्ष 2015 में में चीन में आयोजित हुआ था।
  • ज्ञातव्य है कि बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित थोक बाजार विश्व संघ के 32वें सम्मेलन के दौरान 33वां सम्मेलन हरियाणा में आयोजित करने हेतु हरियाणा सरकार ने एक अनुबंध किया था।
  • कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद के समन्वय से 33वां सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन के दौरान फसलों के विविधिकरण, मूल्य शृंखला एकीकरण के डिजिटलीकरण, अंतरराष्ट्रीय बाजार एवं विपणन की साझेदारी, ई-ट्रेड, कोल्ड चेन व अन्य संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
  • वर्तमान में थोक बाजार विश्व संघ के भारतीय निदेशक डॉ. जे.एस. यादव है।

संबंधित लिंक…
http://www.prharyana.gov.in/hi/node/28490
https://www.eiseverywhere.com/ehome/340986/734220/?&t=73e412a8182877cd163797c2aced4e95
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/haryana-to-host-world-union-of-wholesale-markets-conference-118041901272_1.html