तेलंगाना की दूसरी आधिकारिक भाषा

Urdu is second official language now

प्रश्न-हाल ही में तेलंगाना राज्य में किस भाषा को दूसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) तमिल
(b) उर्दू
(c) कन्नड़
(d) हिंदी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 नवंबर, 2017 को तेलंगाना विधानसभा में उर्दू को राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा बनाने से संबंधित विधेयक को पारित किया गया।
  • इस विधेयक का नाम ‘तेलंगाना आधिकारिक भाषा संशोधन विधेयक, 2017’ है।
  • इस राज्य में उर्दूभाषी जनसंख्या का प्रतिशत अधिनियम, 1966 की धारा (2) में आवश्यक संशोधन किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि अविभाजित आंध्र प्रदेश के विभाजन से पूर्व तेलंगाना आधिकारिक भाषा अधिनियम, 1966 की धारा (2) के तहत तेलंगाना क्षेत्र के खम्माम को छोड़कर कुल 10 में से 9 जिलों में उर्दू को दूसरी आधिकारिक भाषा घोषित किया गया था।
  • वर्ष 2014 में तेलंगाना प्रदेश के गठन के पश्चात दस जिलों को विगत वर्ष 31 जिलों में पुनर्गठित किया गया था। तेलंगाना की पहली आधिकारिक भाषा ‘तेलगू’ है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/urdu-is-second-official-language-now/article20493655.ece
http://legislation.telanganalegislature.org.in:9090/Bills/PassedBills/English/Eng_passbill_Telangana%20Official%20Languages——english_1_11__64_v_1.pdf