तेजस विमान से अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस से ’अस्त्र’ स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।
(ii) अस्त्र एक बीवीआर एयर-टू-एयर मार करने वाली मिसाइल है जो अत्यधिक पैंतरेबाजी वाले सुपरसोनिक हवाई लक्ष्यों को भेदने और नष्ट करने में सक्षम है।
(iii) अस्त्र मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा निर्मित एवं विकसित किया गया है।
उपर्युक्त में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii), (iii)
(b) (ii), (iii)
(c) (i), (iii)
(d) इनमें से कोई भी नहीं।
उत्तर – (a)

तेजस विमान से अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण –

  • 23 अगस्त‚ 2023 को एलसीए तेजस एयरक्राफ्ट द्वारा हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल ’अस्त्र’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
  • यद्यपि-परीक्षण प्रक्षेपण एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA), रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के परीक्षण‚ निदेशक और वैज्ञानिकों के निर्देशन में संपन्न हुआ।

अस्त्र मिसाइल एक नजर –

तेजस विमान एक नजर –

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/lca-tejas-successfully-test-fires-astra-beyond-visual-range-missile/article67227156.ece

https://www.indiatoday.in/india/story/tejas-sucessfully-fires-astra-missile-2425513-2023-08-23

https://timesofindia.indiatimes.com/india/in-a-first-india-made-astra-missile-tested-from-tejas-fighter/articleshow/102999842.cms?from=mdr

https://en.wikipedia.org/wiki/Astra_(missile)

https://en.wikipedia.org/wiki/HAL_Tejas