तेजस एमके-1 एफओसी विमान ’18 स्क्वैड्रन’ में शामिल

TEJAS FOC AIRCRAFT HANDED OVER TO THE IAF

प्रश्न- 27 मई 2020 को भारतीय वायुसेना ने कहां तेजस एमके-1 एफओसी विमान को पुनर्जीवित किए गए नंबर ’18 स्क्वैड्रन’ में शामिल किया?
(a) वायु सेना स्टेशन, नासिक
(b) वायु सेना स्टेशन, सुलूर
(c) वायु सेना स्टेशन, हिंडन
(d) वायु सेना स्टेशन, जोधपुर
उत्तर- (b)
संबंधित तथ्य

  • 27 मई 2020 को भारतीय वायु सेना ने वायुसेना स्टेशन, सुलूर में तेजस एमके-1 एफओसी विमान को हाल ही में पुनर्जीवित किए गए नंबर ’18 स्क्वैड्रन’ जो कि फ्लाइंग बुलेट के नाम से जाना जाता है, में शामिल किया।
  • इस तरह के विमान को शामिल करने वाला भारतीय वायुसेना का यह पहला स्क्वैड्रन है।
  • गौरतलब है कि ’18 स्क्वैड्रन’ का गठन 15 अप्रैल 1965 को अंबाला में फोलेंड जीनेट एयरक्राफ्ट के साथ किया गया।
  • इस स्क्वैड्रन को अप्रैल 2016 में नंबर प्लेटेड किया गया था।
  • यह स्क्वैड्रन दक्षिणी वायु कमान के परिचालन नियंत्रण में आता है जो कि इस स्क्वैड्रन को भारतीय वायुसेना के परिचालन की अवधारणा में एकीकृत करने के लिए उत्तरदायी है।
  • इस स्क्वैड्रन का संचालन वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने किया।
  • तेजस एमके-1 एचएएल द्वारा निर्मित एक एकल इंजन, हलके वजन, बेहद चुस्त, सभी मौसम में बहु-भूमिका निभाने वाला लड़ाकू विमान है।
  • हवा से हवा में ईंधन भरने में इसकी क्षमता इसे वाकई एक बहुमुखी प्लेटफार्म बनाती है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1627268